पाण्डुका / आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटो से कम नही है।खास कर पढ़ाई के क्षेत्र में बीते कुछ वर्षो में लगातार ये बेटियां अच्छे अंक लाकर पूरे प्रदेश में अपने घर परिवार सहित माता पिता का नाम रोशन कर रही है । एसे ही पाण्डुका अंचल की एक बेटी ने अंचल में सर्वाधिक अंक हासिल कर एक बार फिर ये साबित कर दिया है , पांडुका अंचल के ग्राम पचपेड़ी निवासी मेडिकल व्यवसाय से जुड़े टुकेशवर साहू की बेटी शुरू से ही मेघावी रही, छात्रा कु कोपल साहू कक्षा 12वीं में 91.8 प्रतिशत प्राप्त कर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यह स्थान हासिल की है । शकुंतला विद्यालय रामनगर भिलाई की छात्रा रही कोपल साहू घटकर्रा पचपेड़ी निवासी डॉक्टर टुकेश्वर साहू ,डॉक्टर ममता साहू की बेटी है। जो पढ़ाई के साथ साथ साहित्य रचना और् कविता लेखन में भी अभिरुचि रखती हैं । कु कोपल अपने सफलता मम्मी-पापा एवं विद्यालय के सभी शिक्षक गणों के सानिध्य में पूर्ण किए हैं|शकुंतला विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में बहुत ही बेहतर ढंग से शिक्षा मिला साथ ही विद्यालय परिवार ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रदेश साहू संघ के पदाधिकारी गण राजिम भक्तिन समिति के अध्यक्ष लाला साहू एवं सभी पदाधिकारी ,साहू समाज पांडुका परिक्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र साहू , नवनिर्वाचित अध्यक्ष वीरेंद्र साहू ,सहित कोपल के बड़े पापा मुन्ना साहू, चाचा संतराम साहू सोहन, नवीन ,मोक्ष, हनी, ग्राम के वरिष्ठ नागरिक धीरपाल साहू,ग्राम पटेल रामशरन साहू, अरुण साहू राकेश साहू एवं समस्त साहू परिवार के सभी सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी l
बेटी ने बढ़ाया परिवार व समाज का मान सम्मान बारहवी में प्राप्त की 91.8 प्रतिशत
