उतई।वृहताकार सहकारी समिति उतई मवेशी बाजार में 12 मई को शाम 4 बजे से कृषक शिविर का आयोजन किया गया है।जिसमे कृषक ऋण वितरण एवं शासन के द्वारा कृषि संबंधी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने शिविर का आयोजन किया गया है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस महामंत्री जितेंद्र साहू होंगे।अध्यक्षता उपाध्यक्ष श्रम कल्याण बोर्ड केशव बंटी हरमुख करेंगे।विशेष अतिथि वृहताकार सहकारी समिति प्राधिकृत अधिकारी दिवाकर गायकवाड,जनपद पंचायत दुर्ग उपाध्यक्ष झमित गायकवाड,जनपद सदस्य डोमन भारती नगर पंचायत अध्यक्ष डीकेंद्र हिरवानी उपाध्यक्ष रविंद्र वर्मा पार्षद डुंडेरा रोहित धनकर,पार्षद खिलेंद्र चंद्राकर सरपंच खोपली मंजू वर्मा,सरपंच डुमरडीह चक्षुप्रभा महिपाल सरपंच उमरपोटी टिकेंद्र ठाकुर होंगे। समिति प्रबंधक गिरधर सोनी ने बताया की इस आयोजन में समिति अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामों के कृषकों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सम्पन्न होगी।