तहसील सतनामी समाज पाटन का आम चुनाव 04जून को समाज के बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय*

पाटन,,,, तहसील सतनामी समाज पाटन के निवर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्ति पर नवीन कार्यकारणी के चुनाव हेतु चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई।तहसील सतनामी समाज पाटन 09/05/23 को निवर्तमान अध्यक्ष सोहन बघेल की अध्यक्षता में बैठक रखा गया जिसमे सर्वसम्मति से तहसील सतनामी समाज पाटन का आम चुनाव 04 जून मतदान कराने का निर्णय लिया गया।विस्तृत चुनाव कार्यक्रम का प्रस्ताव बैठक में लिया गया जिसके अंतर्गत ग्रामीण इकाई को स्थानीय सतनामी समाज के गठन का प्रपत्र 13 मई तक जमा किया जा सकेगा। 13मई के बाद आने वाले प्रपत्र को चुनाव हेतु मान्य नहीं किया जाएगा।*ग्रामीण इकाई स्थानीय सतनामी समाज का गठन का प्रपत्र जिस गांव का नहीं आएगा उनको चुनाव प्रक्रिया मतदान व चुनाव लडने की पात्रता नही होगी।*।*तहसील स्तनामी समाज के नियमानुसार कम से कम एक चौथाई लगभग75 इकाई आने पर चुनाव करवाने का प्रस्ताव लिया गया।तहसील सतनामी समाज पाटन की अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 15 मई को सतनाम भवन पाटन में किया जाएगा।।मतदाता सूची में दावा आपत्ति 17मई को किया जा सकेगा।जिसका निराकरण 19मई को किया जाएगा।चुनाव हेतु नामांकन 21मई व 22 मई को जमा किया जाए जो निर्धारित प्रपत्र व नामांकन शुल्क के साथ जमा किया जा सकेगा।।नामांकन शुल्क किसी भी स्थिति में वापसी योग्य नहीं होगी।।24 मई को नामांकन फार्म की स्कुटनी पश्चात व पात्र अभ्यर्थी की सूची चस्पा की जायेगी।।25मई को दावा आपत्ति व निराकरण किया जाएगा।।नामांकन फार्म वापसी 26 मई को लिया जा सकेगा।27 मई को अभयर्थियों को चुनाव चिन्ह आबंटित किया जाएगा।04जून दिन रविवार को आवश्यकता पडने पर मतदान दोपहर 03 बजे तक किया जाएगा।।मतदान के तुरंत बाद मतगणना कर शाम तक चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।।चुनाव संबंधित सभी जानकारी ,मतदाता सूची की छायाप्रति15मई को सतनाम भवन पाटन से लिया जा सकेगा।।आज की बैठक में प्रमुख रूप से तहसील सतनामी समाज पाटन के संरक्षक शीतकरण महिलवार,अध्यक्ष सोहन बघेल,शिव प्रसाद देशलहरे,शिवनंदन बंजारे,दिनेश टंडन,कौशल रात्रे, भक्तु गायकवाड़,राजाराम गहिरवार,रमेश कुर्रे,संतराम कुर्रे,उत्तम बंजारे, मुशन देशलहरे, राज कुमार बघेल,बीसे टंडन,हेमंत देशलहरे,लेडगू राम जोशी,भूपेंद्र बघेल,राजेश बघेल,संजय सोनवानी,सहित समाज के गणमान्य जन उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *