पाटन । थाना रानीतराई क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बोरिद में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा ब्यारा में खड़ी हुई मारुति वेन ओर टैक्टर सहित ट्राली को आग के हवाले कर दिया जिससे मारुति वेन ट्रैक्टर सहित ट्राली जल कर खाक हो गई है देखने से स्पष्ठ हो रहा है कि किसी व्यक्ति ने आपसी रंजिश के चलते इस आगजनी को अंजाम दिया है वाहनों को इस प्रकार आग लगाया है जिसमे पूरी तरह जल कर खाक हो जाये मारुति बेन के कांच को तोड़ कर पास में रखे पैरा को वाहन में डाल डाल कर आग के हवाले किया गया
ग्राम बोरिद में बरबाधा तालाब के समीप राधिक बंछोर का ब्यारा है जहां पर वह अपनी वाहनो को खड़ा करता था आगजनी की घटना को रात में ही किया गया है घटना कि जानकारी तो अलसुबह हुई जब आस पास के लोगो ने आग जलते हुए देखा ।।
इसकी सूचना थाने में दिया गया सुचना मिलते ही थाना रानितराई के थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव मौके पर पहुँचे थाना प्रभारी ने बताया में बताया को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आगजनी की घटना को किया गया है डॉग स्क्वाड की टीम को भी घटना स्थल पर लाया गया अज्ञात आरोपी की जांच की जा रही है आरोपी जल्द ही पुलिस की पकड़ में होगा ।
ब्यारा में रखे पैरा को डाल डाल कर आग लगाई गई ।
आगजनी को घटना में 3 वहानो को आग के हवाले किया गया जिसमें आग को तेज करने के लिए ब्यारा में रखे हुए पैरा का उपयोग करके आग को लगाया गया है जिसके तीनो वाहन जल कर खाक हो गए है ।