रायपुर. प्रदेश में रविवार 35 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है, जो जिला बिलासपुर से 19, जिला बलरामपुर से 01, मुंगेली से 1, बलौदाबाजार से 04, कोरिया 02, बेमेतरा 01, गरियाबंद 01, सरगुजा 01, रायगढ़ 01 मरीज हैं। जिनकी भर्ती प्रक्रिया जारी है। वहीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर से कोरिया जिला के 01 एवं कोविड अस्पताल बिलासपुर से जांजगीर जिला के 2 कोरोना पीड़ित स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किये गए।
छत्तीसगढ़ में कोरोना प्रभावित कुल 184 सक्रिय मरीज हैं। एम्स रायपुर में 48 मरीज, कोविड अस्पताल माना रायपुर में 35 मरीज, कोविड अस्पताल बिलासपुर में 24 मरीज, मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में 11 एवं मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में 10 और मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में 21 मरीज भर्ती है।