. बेमेतरा(सुनील नामदेव)’ वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 01.05.2023 को थाना बेरला में जुआ का 01 प्रकरण दर्ज कर 05 जुआडियानो के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी रकम 5,220/- रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त किया गया हैं। *जुआडियान –* *1. रूपेन्द्र कुमार सोनी उम्र 20 साल साकिन बारगांव थाना बेरला जिला बेमेतरा ।* *2. राजू बैरागी उम्र 45 साल साकिन वार्ड नं.17 गुढियारी रायपुर जिला रायपुर।* *3. विजय क्षत्री उम्र 55 साल साकिन वार्ड नं.01 कालोनी थाना खमतराई जिला रायपुर।* *4. सुरेश राजपूत उम्र 50 साल साकिन वार्ड नं. 13 धनेली थाना धरसीवा जिला रायपुर ।* *5. सुखराम मेहर उम्र 35 साल साकिन खैरकुट थाना धरसीवा जिला रायपुर ।*