रायपुर,,, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उदारमना घोषणा के क्रियान्वयन के परिप्रेक्ष्य में नगर निगम रायपुर द्वारा फुंडहर रायपुर में उपलब्ध कराए गए सर्वसुविधायुक्त भवन में सात दिवसीय निःशुल्क योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन एवं प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। सात दिवसीय आयोजित इस निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में रायपुर संभाग के 182 लोगो ने योग का प्रशिक्षण लिया।इस अवसर पर आयोग के सचिव एम एल पाण्डेय ,सहायक संचालक श्याम सुन्दर रैदास, लेखाधिकारी श्री आकाश शर्मा, प्रभारी अधिकारी रविकांत कुंभकार,योग प्रशिक्षक श्री मूलचंद शर्मा, श्री छबिराम साहू,रविशंकर विश्व विद्यालय के पूर्व योग के विभागाध्यक्ष भगवंत सिंह,डॉ मृत्युंजय राठौर,लच्छू निषाद, सी एल सोनवानी,मंजू झा, डॉ दिनेश नाग धमतरी, डॉ कप्तान सिंह, ज्योति साहू, गोपाल महानंद जी, सहित कमलेश शर्मा, योगीराज, पूनम शुक्ला, सत्यभामा शर्मा, अशोक शर्मा, राजू शर्मा, नुरेन्द्र कुम्हार एवं प्रतिभागी गण उपस्थित रहे।*