क्वारेन्टीन सेंटरों में खाना पकाने वाले रसोइयों का बीमा करवाने उठी मांग, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री के नाम लिखा पत्र

क्वरेंटाइन सेंटर में खाना बनाने वाले रसोइयों की बकाया मानदेय, सुरक्षा बीमा और प्रोत्साहन राशि की मांग को लेकर राज्य सरकार से की मांग

बेमेतरा. जिला पंचायत सभापति एवं अंकुर समाज सेवी संस्था के प्रदेश संयोजक राहुल योगराज टिकरिहा ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर स्कूलों (वर्तमान क्वरेंटाइन सेंटर) में मध्याह्न भोजन बनाने वाले रसोइयों की बीमा, उचित सुरक्षा व्यवस्था, बकाया मानदेय एवं अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि प्रदान करने हेतु आग्रह पत्र लिखकर निवेदन किया,,,,,

लिखे गए पत्र में मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से निवेदन किया गया है कि स्कूलों में मध्याह्न भोजन बनाने वाले रसोइयों को प्रवासी मजदूरों के लिए गॉवो में बने क्वरेंटाइन सेंटर में खाना बनाने के लिए प्रदेशभर के मध्याह्न भोजन बनाने वालों रसोइयों को निर्देश जारी कर भोजन बनाने के लिए लगाया जा रहा है साथ ही अनेक जगह इन्हें प्रवासी नागरिकों को खाना बाटने के लिए भी बाध्य किया जा रहा है।

प्रदेशभर के 1 लाख 20 हजार रसोइया जो 40 रुपये प्रतिदिन की दर से खाना बनाते है। जिसका 4 माह का मानदेय अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है और इन रसोइयों को प्रवासी नागरिक जो गॉवो में क्वरेंटाइन सेंटर में है उनके लिए खाना बनाने के लिए लगाए गए है, इन्हें खाना बनाने के लिए सुबह 6 बजे से जाना पड़ता है और रात के भोजन बनाने और बर्तन साफ करने तक के लिए 8 बजे तक रुकना पड़ता है। अतः महोदय जी आपसे निवेदन है कि रसोइयों की बकाया मानदेय को प्रदान कर वर्तमान में कर रहें कार्यो के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की कृपा करें।

क्वरेंटाइन सेंटर में भोजन बनाने वाले रसोइयों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें सेनेटाइजर, ग्लब्स और जीवन बीमा का सुरक्षा कवच प्रदान करने की कृपा करें।

महोदय जी मुझे आशा ही नहीं वरन पूर्ण विश्वास है कि आप प्रदेशभर के 1 लाख 20 हजार रसोइयों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एवं उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए मांगो को पूर्ण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *