प्रवासी मजदूरों को गर्मी और भूख से राहत देने महापौर ने बांटे फल, मटठा, छाछ

भिलाई.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आह्वान पर एनएसयूआई एवं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार प्रवासी मज़दूरों की सेवा में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में खुर्सीपार गेट के समीप अपने घर जा रहे प्रवासी मजदूरों को वेज पुलाव और आचार के पैकेट सहित तरबूज़, खीरा, चना मुर्रा, मटठा, छाछ व पानी पाउच आदि दिया गया।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आदत्यि सिंह एवं भिलाई अध्यक्ष अफरोज खान ने बताया कि प्रवासी मजदूरों की सेवाक्रम में स्वल्पाहार केंद्र में आज हमारे बीच अपना श्रमदान करने भिलाई के विधायक एवं महापौर देवेंद्र यादव पहुंचें। उन्होंने अपने हाथों में गलब्स और मास्क पहनकर पूरी सुरक्षा के साथ अपने हाथों से मजदूरों को खाने के पैकेट दिए। कोराेना रोकथाम के लिए जरूरी सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया। महापौर ने मजदूरों के सफर की जानकारी ली। इस दौरान मजदूरों ने अपना दर्द बताया। महाराष्ट्र से चलकर हम लोग आ रहें हैं। छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने के बाद हमें भोजन आदि की व्यवस्था मिली। आज इस सेवा कार्य में श्रमदान करने वालों में मुख्यरूप से ट्रांसपोर्ट व्यवसायी इंद्रजीत सिंग (छोटू), डी कामराजु, मंगा सिंह, शरद मिश्रा, मलकीत सिंह, बबिता बैसरे, नरसिंह नाथ, आकाश यादव, अमरेश गिरी, शुभम झा, एम गोपाल, नवदीप सिंह, अभिषेक मिश्रा, आशीष यादव, श्रवण मांझी, आयूब, सुमित सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *