कांकेर। कांकेर शहर में भालू का प्रवेश देखने को मिल रहा है। इसके कारण से लोगों में काफी परेशानी एवं डर का माहौल बना रहता है भालू भटक कर या खाने के तलाश मे भी शहर की ओर रुख कर रहे है पता चला है कि एक भालू जंगल से निकलकर शहर से लगे चोपड़ा बिल्डमार्ट में पहुंच गया। जिसके बाद लोगों में अफरा-तरफी मच गई और अंदर बैठे लोग शोर मचाने लगे। बड़ी मुश्किल से लोगों ने अपनी जान बचाई। इसके अलावा भालू के डर से चोपड़ा बिल्डमार्ट का कर्मचारी इधर-उधर भागते हुए नजर आये। भालू का वीडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया