बिरनपुर में 11 अप्रैल को हुये दोहरे हत्या मे संलिप्त 9 आरोपियो को कर जेल भेजा गया

** *साजा/बेमेतरा(सुनील नामदेव)* / दिनांक 27.04.2023दिनाक 11.04.2023 को ग्राम बिरनपुर मुरुम खदान में ग्राम बिरनपुर शक्तिघाट निवासी रहीम उर्फ मन्नू पिता उम्मद मोहम्मद एवं उसका लड़का ईदुल मोहम्मद की अज्ञात आरोपी के द्वारा हत्या करने से थाना साजा में अपराध क्रमांक 92/2023 धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही थी । विवेचना के दौरान प्रकरण में भादवि की धारा 147, 148, 149, 153 जोड़ी गई है। विवेचना क्रम में वीडियो फुटेज, मोबाइल सीडीआर तकनीकी विश्लेषण के आधार पर दिनांक 17/04/2023 को 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी, निम्न आरोपियों की संलिप्तता पाए जाने पर पूछताछ किया गया, जिन्होंने अपराध कारित करना स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से न्यायिक रिमांड मिलने पर जेल दाखिल कराया गया। आरोपियों का नाम : – 1. चंदन साहू पिता देवकुमार साहू उम्र 20 वर्ष साकिन कोरवाय थाना साजा जिला बेमेतरा 2. होमेनद्र नेताम पिता नीलकंठ नेताम उम्र 25 वर्ष साकिन कोरवाय थाना साजा जिला बेमेतरा 3. टाकेंद्र साहू पिता परसराम साहू उम्र 22 वर्ष साकिन कोरवाय थाना साजा जिला बेमेतरा 4. राम निषाद पिता हिरेश निषाद उम्र 19 वर्ष साकिन कोगिया खुर्द थाना परपोड़ी जिला बेमेतरा 5. अजय कुमार साहू पिता नेम राम साहू उम्र 25 वर्ष साकिन मासूलगोंदी थाना परपोड़ी जिला बेमेतरा 6. चिंता राम साहू पिता स्वर्गीय बिरझूराम साहू उम्र 68 वर्ष साकिन कोरवाय थाना साजा जिला बेमेतरा 7. लोकेश साहू पिता चतुर राम साहू उम्र 23 वर्ष साकिन कोगिया खुर्द थाना परपोड़ी जिला बेमेतरा 8. वरुण साहू पिता रामकुमार साहू उम्र 18 वर्ष 3 माह साकिन कोगिया खुर्द थाना परपोड़ी जिला बेमेतरा 9. राजेश साहू पिता बल्लू साहू उम्र 23 वर्ष साकिन मासूलगोदी थाना परपोड़ी जिला बेमेतरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *