बेमेतरा में विश्व मलेरिया दिवस पर आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम*

*बेमेतरा(सुनील नामदेव)- मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बेमेतरा डॉ जी एल टंडन के आदेशानुसार खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ शरद कोहाड़े के मार्गदर्शन में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कुसमी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया से बचाव हेतु जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की चिकित्सा अधिकारी डॉ तुलिका रेड्डी ने बताया कि विश्व मलेरिया दिवस प्रति वर्ष 25 अप्रैल को मनाया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य जन समुदाय को मलेरिया के कारण, लक्षण एवं निदान के प्रति जागरूक करना है। वर्ल्ड मलेरिया डे 2023 की थीम टाइम टू डिलीवरी जीरो मलेरिया इन्वेस्ट, इनोवेट, इंप्लीमेंट यानी शून्य मलेरिया देने का समय निवेश, नवाचार कार्यान्वयन रखा गया। ग्रामीण चिकित्सा सहायक श्री सुमित कुमार मिश्रा ने बताया कि थीम का मुख्य उद्देश्य है कि विश्व भर में मलेरिया बीमारी से निपटने के लिए चल रहे प्रयासों को बढ़ावा देना और नए नए तरीकों को प्रैक्टिस करना, ताकि मलेरिया को विश्व से जल्द से जल्द समाप्त किया जा सके । मलेरिया होने का मुख्य कारण परजीवी मादा एनाफिलीज मच्छर है जो सामान्यतः शाम को अंधेरा होने के समय या सुबह के समय काटते हैं एवं ठहरे हुए गंदे पानी में शीघ्रता से पनपते हैं। चिंता राम साहू (त्ड।) ने ग्रामीणों को मलेरिया के लक्षणों के बारे में बताया कि मलेरिया होने पर तेज बुखार सहित तेज ठंड लगना या कंपकंपी आना, सिर में तेज दर्द, मांसपेशियों में दर्द, थकावट, मितली, उल्टी, डायरिया जैसे लक्षण भी हो सकते हैं। खून की कमी और पीलिया भी हो सकता है। स्टॉफ नर्स पदमनी वर्मा ने बताया कि बीमारी के अधिक गंभीर रूप में यह किडनी फेल्योर और सांस संबंधित समस्याओं का कारण भी बन सकती है और समुचित इलाज के अभाव में पीड़ित की मृत्यु भी हो सकती है। एमएलटी अरविंद बंजारे ने कहा कि मलेरिया के कोई भी लक्षण मिलने पर नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर खून की जांच करवाना चाहिए। यह सभी जगह निःशुल्क उपलब्ध है। फार्मासिस्ट प्रतिमा जोशी ने बताया कि मलेरिया की दवा सभी स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध है एवं निःशुल्क दी जाती है। जागरुकता कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अलावा मितानिन एवम बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *