शिकसा नृत्य प्रशिक्षण का समापन व नृत्य प्रतियोगिता 28 को

शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में बच्चों के नृत्य प्रतिभा को निखारने के लिये निःशुल्क 10 दिवसीय “नृत्य प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” ने संयोजन में किया जा रहा है जिसका समापन व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन 28 अप्रैल को प्रातः 9:00 बजे शास.उच्च.माध्य.शाला अंजोरा (ख) दुर्ग में किया गया। कार्यक्रम के अतिथि मुख्य अतिथि संगीता साहू सरपंच ग्राम पंचायत अंजोरा(ख) दुर्ग, अध्यक्षता कल्याणी शर्मा प्राचार्य शास.उ.मा.शाला अंजोरा(ख), विशेष अतिथि के रूप में श्रद्धा साहू संयोजक नई पहल फाउंडेशन व स्टील बर्तन बैक, प्रमोद जैन अध्यक्ष सक्षम जन फाउंडेशन, चन्द्रहास देवांगन संकुल समन्वय संकुल अंजोरा (ख) उपस्थित रहेगें। संस्थापक व संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” ने बताया सभी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा व नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान को पुरस्कार सुनीता जर्नादन द्वारा व प्रमाण पत्र संस्था द्वारा प्रदान किया जाएगा । प्रशिक्षक करण साहू ने बताया कि यह प्रशिक्षण 17अप्रैल से प्रतिदिन प्रात: 09:00 से 11:00 बजे तक चल रहा है जिसका समापन व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन 28 अप्रैल को किया गया है। पंजीयन करवा कर अपनी उपस्थिति 9:00 बजे तक सुनिश्चित कीजिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *