गर्मी में लू से बचाने स्वास्थ्य विभाग कर रहा सजग

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेपी मेश्राम के आदेशानुसार तथा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा के मार्गदर्शन में उप स्वास्थ्य केंद्र मुड़पार के आश्रित ग्राम चुनकट्टा में गर्मी में लू तथा अन्य मौसमी बीमारियो से बचाव के सम्बन्ध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, मितानिन ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा ग्रामीण उपस्थित हुए । हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मुड़पार के सीएचओ भावना ने उपस्थित लोगो को जानकारी दिया की गर्मी के मौसम में तापमान के लगातार बढ़ने से हमारे शरीर को काफी नुकसान पहुँचता है तथा लू ,जलजनित रोग पीलिया, उल्टी – दस्त ,आदि होने की संभावना बढ़ जाती है अतः हमें गर्मी में स्वास्थ्य के प्रति  विशेष सावधानी रखने की आवश्यकता होती है। उन्होंने लोगो को लू से बचने के उपाय बताते हुए कहा की जब भी घर से बाहर निकले तो कभी खाली पेट बाहर न निकले ,पुरे आस्तीन का सूती वस्त्र पहने तथा चेहरे एवं कान को कपड़े से ढककर जाये ,पानी अधिक मात्रा में पिए ,अधिक समय तक धूप में न रहे ।आरएचओ तालसिंह ठाकुर एवं पदमा चेलम ने लू के लक्षण के बारे में जानकारी दिया तेज बुखार के साथ मुंह का सुखना व सिर दर्द होना,अधिक प्यास लगना एवं पेशाब कम आना व् जलन होना ,पसीना नहीं आना और भूख कम लगना ये लू के लक्षण है । सेक्टर पर्यवेक्षक आर के टण्डन ,आर एस शांडिल्य ने लू के प्रारंभिक उपचार के बारे में बताते हुए कहा की बुखार पीड़ित व्यक्ति के सिर पर ठन्डे पानी की पट्टी लगाये, अधिक मात्रा में पेय पदार्थ पिलाये जैसे – कच्चे आम का पानी जलजीरा ,शरबत ,नीबू पानी आदि तथा पीड़ित व्यक्ति को शीघ्र ही नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले जाये ।एलएचवी अमरीका देशलहरे ने लोगो को जानकारी देते हुए कहा की लू लगना,उलटी -दस्त ,खसरा, पीलिया आदि रोग गर्मी के मौसम में होने की सम्भावना अधिक रहता है अतः इससे बचाव के लिए हमें साफ पानी पीना चाहिए ,तेलीय खाद्य पदार्थो के सेवन से दूर रहना चाहिए, बाहर बाजारों में खुले में बिक रहे खाद्य पदार्थो ,सड़े गले फलो तथा जंक फ़ूड ,फ़ास्ट फ़ूड के सेवन से दूर रहकर स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सकता है ।जागरूकता कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से बिष्णु देवांगन, तालसिंह ठाकुर, रिजवान अहमद, प्रीति वर्मा, रूबी वर्मा,जॉयसी,नेहा ,मधु,लाभेश्वरी यदु,वंदना चौधरी,संतोषी देवांगन, मितानिन रुपा सोनवानी, अंजनी साहू,चितरेखा गायकवाड़,तुलसी कोशले तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *