पाटन। प्रदेश साहू संघ के निर्देशानुसार कर्मा भवन चुनकट्टा में स्थानीय साहू समाज द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।ज्ञात हो कि बिरनपुर में साहू समाज के युवा भुनेश्वर साहू की की हत्या कर दी गयी थी । स्वर्गीय भुनेश्वर साहू की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर्मा भवन में किया गया। जिसमें स्थानीय साहू समाज अध्यक्ष दीनू राम साहू, उपाध्यक्ष सोहागा साहू सचिव बसंत साहू ,कोषाध्यक्ष नरसिंह साहू ,भैया राम साहू, वेद राम साहू,हरिशंकर साहू ,रामाधीन साहू ,उत्तम साहू ,जमुना साहू ,संतोष साहू ,सतीश साहू,कमल साहू के अलावा सर्वसमाज से ऋषभ बंजारे, वैभव राजपूत, तुषान्त राजपूत,पीलू ठाकुर समाज के अन्य सदस्य शामिल हुए