मलेरिया रोकथाम बचाव व मच्छरों के विनिशिष्ट करण पर प्रबंधन एवं लू से बचाव जन-जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

गांधी नगर भिलाई 3, भाटापारा चरोदा ओर इंदिरा नगर हथखोज में स्वास्थ्य विभाग ने मलेरिया रोकथाम बचाव व मच्छरों के विनिशिष्ट करण पर प्रबंधन एवं लू से बचाव पर जनप्रतिनिधियों और जनमानस के साथ चर्चा कर जन-जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया बीईईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि प्रतिदिन गर्मी में पारा बढ़ रहा है एैसी स्थिति में बिना जरूरत बहार नहीं निकले,पूरे अस्तीन की कमीज़ पहने ओर खाली पेट ना जाए एकदम से घूप ओर गर्मी से आने के बाद सीधे कुलर ओर एसी रूम में ना जाए बल्कि थोड़ी देर रुक कर शरीर के तापमान को कम होने के बाद कमरे में प्रवेश करें लू लगने पर ओ आर एस घोल का उपयोग करें, गर्मी में लस्सी,छाछ,शरबत बनाकर पीने से लाभ होता है बुखार होने पर शरीर को ठंडे पानी से पोंछे वही मलेरिया रोकथाम बचाव अंतर्गत सभी को अपने घरों में कूलरों को साफ करने, नालियों में जला तेल डालने,नीम पत्ती का धुआं करने शाम के समय खिड़की दरवाजे बंद करने की अपील किया गया है खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा, मेडिकल आफिसर डा भुनेश्वर कठौतिया डा कीर्ति तिर्की ने बताया कि कोई भी बुखार होने पर ख़ून जांच कराने कहा क्योंकि शीघ्र निदान शीघ्र उपचार से रोग प्रसार रूकता है कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा ओर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे पी मेश्राम ओर जिला मलेरिया अधिकारी डा सी बी एस बंजारे ने मलेरिया रोकथाम एंव निदान में सभी लोग से सहयोग करने अपील जारी किया है कार्यक्रम में शामिल एल एच व्ही श्रीमती ए दत्ता श्रीमती आर विश्वास एनएमए जे डी मानिकपुरी, एएनएम हेमलता निर्मलकर श्रीमती विदया कहरे स्वास्थ्य संयोजक नारायण साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रामेश्वरी, ममता देशमुख, मितानिनी प्रेरक सतरूपा निर्मलकर, मितानिनी मोनिका, लतिका सरकार,नूतन तिवारी, अंजू राजपूत, पुष्पा नायक,छोटी सोनी,दशोदा निषाद , आरती यादव, पदमनीसाहू , रूक्मणी बंजारे, मनीषा निर्मलकर , त्रिवेणी साहू पुष्पा साहू ,हर्षा मानिकपुरी एएनएम उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *