खम्हरिया(पाटन) में लगातार 38 वाँ वर्ष दो दिवसीय सस्वर मानसगान प्रतियोगिता का आयोजन

पाटन. समीपस्थ ग्राम खम्हरिया में लगातार 38 वाँ वर्ष दो दिवसीय सस्वर मानसगान प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम खम्हरिया(डंगनिया)में 28 दिसंबर शनिवार एवं 29 दिसंबर रविवार 2019 को किया जावेगा29 दिसम्बर रविवार को समापन एवं पुरस्कार वितरण संध्या 7 बजे से होगा .
मुख्य अतिथि मुख्य मंत्री भूपेश बघेल के मुख्यातिथ्य एव दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल के अध्यक्षता में सम्पन्न होगा. कार्यक्रम में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मेहतर वर्मा एव ग्राम सरपंच नरेंद्र वर्मा भी उपस्थित रहंगे प्रतियोगिता में आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए है जिसमे महिला वर्ग गायन में प्रथम – 2501रु.,दूसरा – 2001रु.,तीसरा – 1501रु.चतुर्थ – 1001रु.रखा गया है तो पुरुष वर्ग गायन मेंप्रथम -30001रु.,दूसरा -2501रु.,तीसरा -2001रु.,चतुर्थ -1501रु.,पंचम -1201रु.,षष्टम-1001रू.सप्तम-801 रु.रखा गया है तो सर्वश्रेष्ठ ईनाम मेंसर्वश्रेष्ठ वाख्या के लिये -501सर्वश्रेष्ठ गायन – 501,सर्वश्रेष्ठ हारमोनियम -401,अनुसाशान विशेष।-401,सर्वश्रेष्ठ तबला -201, सर्वश्रेष्ठ संगीत-201 पुरस्कार रखा गया है इसके अलावा रात्रिकालीन कार्यक्रम दिन शनिवार को रखा गया है जिसमेॐ सांई रामधुनी मंडली “पेण्डरवानी” ‌‌ बालोद (प्रसंग-शिव विवाह), सरस्वती संगम रामधुनी मंडली “भर्रीगा‌‌ॅव” बालोद (प्रसंग- सीता हरण), के अलावा रविवार 29 दिसम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रम सुर संझा (दुर्ग की अनुपम प्रस्तुति) होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *