कांकेर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा सामाजिक न्याय पखवाड़ा 6 अप्रेल से 14 अप्रेल तक चलाया जा रहा है । जिसजे अंतर्गत आज भाजपा कार्यलय कमल सदन कांकेर में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा दुर्ग सांसद विजय बघेल के मुख्य आतिथ्य में सामाजिक क्रांति के अगुआ शिक्षाविद महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई गई ।महात्मा ज्योतिबा फुले के बारे में बोलते हुए सांसद विजय बघेल ने कहा कि महात्मा जोतिराव गोविंदराव फुले का जन्म ११ अप्रैल १८२७ को व मृत्यु २८ नवम्बर १८९० को हुई । वे एक भारतीय समाजवसुधारक, समाज प्रबोधक, विचारक, समाजसेवी, लेखक, दार्शनिक तथा क्रान्तिकारी कार्यकर्ता थे। इन्हें महात्मा फुले एवं ”जोतिबा फुले के नाम से भी जाना जाता है। सितम्बर १८७३ में इन्होने महाराष्ट्र में सत्य शोधक समाज नामक संस्था का गठन किया। महिलाओं व पिछडे और अछूतो के उत्थान के लिय इन्होंने अनेक कार्य किए। समाज के सभी वर्गो को शिक्षा प्रदान करने के ये प्रबल समथर्क थे। वे भारतीय समाज में प्रचलित जाति पर आधारित विभाजन और भेदभाव के विरुद्ध थे । इनका मूल उद्देश्य स्त्रियों को शिक्षा का अधिकार प्रदान करना, बाल विवाह का विरोध, विधवा विवाह का समर्थन करना रहा है। फुले समाज की कुप्रथा, अंधश्रद्धा की जाल से समाज को मुक्त करना चाहते थे। अपना सम्पूर्ण जीवन उन्होंने स्त्रियों को शिक्षा प्रदान कराने में, स्त्रियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने में व्यतीत किया.१९ वी सदी में स्त्रियों को शिक्षा नहीं दी जाती थी। फुले महिलाओं को स्त्री-पुरुष भेदभाव से बचाना चाहते थे। [5] उन्होंने कन्याओं के लिए भारत देश की पहली पाठशाला पुणे में बनाई थीं। स्त्रियों की तत्कालीन दयनीय स्थिति से फुले बहुत व्याकुल और दुखी होते थे इसीलिए उन्होंने दृढ़ निश्चय किया कि वे समाज में क्रांतिकारी बदलाव लाकर ही रहेंगे। उन्होंने अपनी धर्मपत्नी सावित्रीबाई फुले को स्वयं शिक्षा प्रदान की। सावित्रीबाई फुले भारत की प्रथम महिला अध्यापिका थीं । भाजपा जिला महामंत्री बृजेश चौहान ने सामाजिक न्याय पखवाड़ा अंतर्गत चलाये जा रहे भाजपा के कार्यक्रमो की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि भाजपा द्वारा भाजपा के स्थापना दिवस 6 अप्रेल से भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ भीम राव आम्बेडकर की जयंती 14 अप्रेल तक प्रतिदिन विभिन प्रकार के सामाजिक, स्वच्छता, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, जागरूकता , रोजगार परामर्श शिविर लगाने जैसे कार्यक्रम चलाए जा रहे है। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय सिन्हा ने स्वागत उद्बोधन दिया । कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक घासी राम साहू का सांसद विजय बघेल व अन्य भाजपा पदाधिकारियों द्वारा शाल व श्रीफल देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के पश्चात भाजपा जिला उपाध्यक्ष निर्मला नेताम के निवास में सांसद विजय बघेल ने अन्नपूर्णा ठाकुर, उषा ठाकुर, शकुंतला नेताम, दिव्या उइके, भूपेंद्र नाग सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सहभोज किया। कार्यक्रम का संचालन मण्डल अध्यक्ष दीपक खटवानी ने व आभार प्रदर्शन मण्डल महामंत्री गिरधर यादव ने किया । इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुमित्रा मरकोले, राजीव लोचन सिंह, निर्मला नेताम, सुषमा गनजीर, नारायण पोटाई, उगेश्वरी उइके, ईश्वर कावड़े, भानु नेताम, दीपांशु जैन, राकेश शर्मा, गोलू तिवारी, सतीश, पीयूष वलेचा, उमाशंकर जैन सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।