उतई। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा विधायक व लोक निर्माण गृह जेल धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू की अनुशंसा से शासकीय दानवीर तुलाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रवेश द्वार के सामने बनेगा भव्य यात्री प्रतिक्षालय। महाविद्यालय में आने जाने वाले छात्र-छात्राओं को गर्मी एवं बरसात से मिलेगी राहत । रामनवमी के शुभ अवसर पर यात्री प्रतीक्षालय निर्माण का विधिवत पूजा-अर्चना श्रीफल तोड़कर भूमि पूजन किया गया इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष डीकेंद्र हिरवानी महाविद्यालय जनभागीदारी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रहलाद वर्मा नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बहादुर सिंह नेताम पार्षद तोशन साहू वीरेंद्र गोस्वामी सुरता सिंह एल्डरमैन प्रेम नारायण साहू युवा कांग्रेस नेता सत्य प्रकाश कौशिक कैलाश देवांगन तुकेश्वर ठाकुर धनजय नेताम योगेश मांडले आदि उपस्थित थे । यात्री प्रतीक्षालय निर्माण के लिए सभी ने मिलकर दुर्ग ग्रामीण विधायक एवं कैबिनेट मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू जी का विनम्र आभार व्यक्त किया।