पाटन। विश्व महिला दिवस के अवसर पर ग्राम अचानकपुर के आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता बूंदा साहू ने एम्स अस्पताल रायपुर पहुंचकर अपने देहदान की घोषणा कर महिला दिवस पर समाज को सन्देश दिया। श्रीमती साहू ने अपने देहदान की घोषणा कर वसीयत अपने पुत्र दुर्गेश कुमार साहू को सौंपी।
देहदान के घोषणा के बाद बूंदा साहू ने हमारे संवाददाता से कहा पिछले 5 सालों से मन में देहदान की इच्छा थी अब शरीर रचना विभाग,अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर के सहयोग से पूर्ण हुई अब मेरे जाने के बाद मेरी शरीर समाज के कार्य आएगा और जिससे मेरा जीवन सार्थक होगा, उन्होंने ने कहा वह अपने साथी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी देहदान हेतु प्रेरित करेंगी।