दिनांक 26.03.23 दिन रविवार को पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय *”फिटनेस एवं एरोबिक्स “* कार्यशाला तृतीय दिवस एवं समापन सत्र का सकुशल सम्पन्न हुआ। समापन सत्र के मुख्य अतिथि मान. प्रो. केशरी लाल वर्मा, कुलपति जी , डॉ. शैलेन्द्र कुमार पटेल,कुलसचिव, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय , प्रो. रीता वेणुगोपाल, प्रो. राजीव चौधरी, डॉ. आर. के. मिश्रा तथा उपस्थित अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का विधिवत आरम्भ किया गया ।कार्यशाला मे स्वागत उद्बोधन प्रो.रीता वेणुगोपाल ने सभी का हृदय से स्वागत कर अपने वक्तव्य मे बताया कि शारीरिक तंदुरूस्ती के लिए कसरत करना चाहिए और एरोबिक्स को कसरत के रूप मे अपनाया जा रहा है और एक संदेश “जान हैं, तो जहान है” के साथ अपना वक्त को विराम दिया।तत्पश्चात विश्विद्यालय के कुलपति ने अपने उद्बोधन में कहा कि व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य को बरकरार रखने के लिए एरोबिक्स को अपने जीवन के दैनिक दिनचर्या का एक अहम हिस्सा के रूप में शामिल करने का प्रतिभागियों से आग्रह किए और स्वंम भी एरोबिक व्यायाम शाला में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए जिससे छात्र छात्राओं में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ साथ ही आपने सफ़ल आयोजन के लिए शारीरिक शिक्षा विभाग को साधुवाद एवं शुभकामनाएं दी।कार्यशाला के तृतीय दिवस में रिसोर्स पर्सन डॉ. विद्या राय “फिटनेस एवं एरोबिक्स” के माध्यम से हमारे शरीर के विभिन्न अंगों को मजबूती प्रदान करने के लिए बेहतर एक्सरसाइज है साथ ही एरोबिक्स के विभिन्न स्टेप जैसे कुंबिया, रेगेथावन,गुम्बिया स्टेप एवं बैजिना स्टेप आदि का अभ्यास कराये।सभी अतिथियों को शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया l कार्यशाला में प्रो. राजीव चौधरी, डॉ. आर. के. मिश्रा, प्रो. आलेख साहू, प्रो. वेणुधर रौतिया, डा सुनील कुमेटी , प्रदीप कुमार मिश्र गणेशराम बैनर्जी , मुकेश भटपहरी , अवधेश गंधर्व आदि गणमान्य नागरिकगण , छात्रगण आदि उपस्थित रह कर कार्यशाला से अपने को स्वस्थ्य एवं खुशहाल रखने की सीख ली I *कार्यक्रम में लगभग 370 प्रतिभागी शामिल हुए थे।*