बेमेतरा पुलिस के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा 12 किलो के साथ चार युवको को गिरफ्तार किया गया

** बेमेतरा(सुनील नामदेव) – बेमेतरा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 26.03.2023 को थाना सिटी कोतवाली पुलिस एवं टेकनिकल टीम को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर के जरिए से सूचना मिला कि 04 व्यक्ति नया बस स्टैण्ड बेमेतरा के सुलभ शौचालय के पास अपने-अपने बैग में अवैध रूप से गांजा बिक्री करने के लिये रखा हुआ है जिसकी सूचना पर थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा एवं टेकनिकल टीम स्टाफ व गवाहो के साथ घटना स्थल पहुंचकर घेराबंदी कर मौके पर रेड की कार्यवाही किया गया। जहां चार आरोपियो के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा जुमला वजनी 12 किलो ग्राम कीमती करीबन 1,20,000/- रूपये एवं पुरानी इस्तेमाली मोटर सायकल कीमती करीबन 60,000/- रूपये, कुल जुमला 1,80,000/- रूपये को जप्त किया गया हैं। जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा का 01 प्रकरण दर्ज कर 04 आरोपियों के विरूद्ध 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं। *आरोपीगण –* *1. रंजित कांत बहेरा पिता मेघनाथ बहेरा उम्र 38 साल साकिन हीराकुद कालोनी वार्ड नं. 05 संबलपुर थाना व जिला संबंलपुर (उडीसा)।* *2. मन्टू करमी पिता निराकर करमी उम्र 22 साल साकिन गोन्डाबहाल थाना यूलून्डा जिला सोनपुर (स्वर्णपुर) (उडीसा)।* *3. सागर बाघ पिता इन्दरसन बाघ उम्र 22 साल साकिन भाटापारा बोरसी थाना भिलाई नगर जिला दुर्ग।* *4. आकाश घुरा पिता सिताराम घुरा उम्र 19 साल साकिन रूवाबांधा बस्ती तालपुरी थाना सेक्टर 06 भिलाई जिला दुर्ग।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *