लोकेश्वर सिन्हा@गरियाबंद। कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना गरियाबंद अंतर्गत शहरी क्षेत्रों आने वाले 01 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (गरियाबंद 01) एवं 01 आंगनबाड़ी सहायिका (गरियाबंद 03) के रिक्त पद भरे जाने है। रिक्त पदों के भर्ती हेतु आवेदन निर्धारित प्रारूप में आमंत्रित किया गया था। जिसमें से अंतिम योग्यता सूची प्रकाशित कर दिया गया है। अनंतिम योग्यता सूची में किसी को दावा आपत्ति करना हो वह 31 मार्च 2023 तक शाम 5ः30 बजे तक कार्यालय में आकर दावा आपत्ति कर सकते है। 31 मार्च के शाम 5ः30 के पश्चात किये गये दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा।