आओ स्वागत करे हिन्दू नववर्ष का हुआ आयोजन

शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में हिन्दू नववर्ष पर “आओ स्वागत करे हिन्दू नववर्ष का” का आयोजन संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” के संयोजन व कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान के उपस्थित व टीकाराम सारथी प्राचार्य चुरतेली सक्ती के अध्यक्षता में किया गया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना सरोजनी साहू बरभाठा बिलाईगढ़ व राजगीत प्रीतिचंद मल्लिका सहा. शिक्षक संगवाकापा मुंगेली ने प्रस्तुत कर किया । सर्वप्रथम संस्थापक व संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” ने कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। प्रातांध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल ने अपना विचार प्रगट करते हुए हिन्दू नववर्ष पर प्रकाश डाला। कोषाध्यक्ष बोधीराम साहू ने बताया कि शिकसा नित नये कार्यक्रम का आयोजन कर हर पर्व व त्यौहार मिलकर मनाते हैं । संयुक्त सचिव संजय कुमार मैथिल व मंत्री महेत्तर लाल देवांगन ने अपने उदबोधन में शिकसा के विस्तार पर बात रखा । कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान व महासचिव जांजगीर राधेश्याम कंवर ने कार्यक्रम के सफलता के लिये प्रतिभागियों व उपस्थित साथियों बधाई दिया। कार्यक्रम के अध्यक्ष टीकाराम सारथी ने अपने उदबोधन में शिकसा के कार्यक्रम को सराहनीय बताते हुए कहा कि हिन्दू नववर्ष नारी शक्ति के आराधना से शुरू होता है इसीलिये हमारी संस्कृति व संस्कार बचा हुआ है। कार्यक्रम में प्रतिभा त्रिपाठी शिक्षक गोडेला बालोद, उषा भट्ट व्याख्याता जंजगिरी चरोदा, रजनी साहू सहा.शिक्षक असौंदा सक्ति, संध्या पाठक सहा. शिक्षक सेक्टर 04 भिलाई दुर्ग, प्रमोद आदित्य प्राचार्य सिवनी चांपा जांजगीर, शिवकुमार निर्मलकर शिक्षक नारधा धमधा दुर्ग, भारत माता खटकर सहा. शिक्षक नवापारा, बिलाईगढ़, चन्द्र कुमार चन्द्रा व्याख्याता तुषार सक्ती, संगम वर्मा बी.एस.सी.द्वितीय वर्ष पाटन दुर्ग, शिवकुमार अंगारे से.नि.शिक्षक, बंगला मटिया, मोहित कुमार शर्मा शिक्षक परसदा पाटन दुर्ग, मोना रावत सहायक शिक्षक बनगांव बालोद, निहारिका तिवारी सहायक शिक्षक सिमगा, रुक्मणी साहू सहायक शिक्षक सरसीवा बिलाईगढ़ सारंगढ, सरिता गुप्ता सहा. शिक्षक कंचनपुर घरघोड़ा रायगढ़, दिनेश दुबे उच्च वर्ग शिक्षक तखतपुर बिलासपुर, सुनीता जर्नादन शिक्षक मुड़पार धमधा दुर्ग, बुधनी अजय प्रधान पाठक डुरूमगढ़ बिलाईगढ़ सारंगढ, धर्मेन्द्र कुमार श्रवण”शिक्षाश्री” शास. शिक्षक रायपुर, चन्द्रप्रभा दुबे, सहा.शिक्षक पनगांव, बलौदाबाजार, चेतन सिंह चौहान व्याख्याता आरंग, पुष्पांजलि ठाकुर, व्याख्याता पटौद कांकेर, देवनारायण राज प्रधान पाठक तलाई कुण्डी कोरबा, अनुसुइया सोरी प्रधान पाठक लिमाऊडीह बालोद, राम कुमार पटेल व्याख्याता सीपत बिलासपुर, सुनीता जयसवाल आदि ने गीत प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संचालन मधु कारकेल सहा.शिक्षक तांगा जांजगीर व आभार प्रदर्शन डाॅ.शिवनारायण देवांगन आस” ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *