आँगन बाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने काम पर लौटने की दी सूचना,,,मुख्यमंत्री का माना आभार

,पाटन,,आँगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका ने हड़ताल समाप्त होने के बाद पाटन के परियोजना कार्यालय पहुंच कर अधिकारी सुमित गटेचा को सामूहिक हस्ताक्षर युक्त पत्र सौप कर काम पर लौटने की सूचना दी,,ज्ञात हो कि संघ के बैनर तले लगातार 43 दिन तक काम बंद हड़ताल मे रहने के बाद 6 मार्च के बजट मे कार्यकर्ताओ के मानदेय मे वृद्धि की घोषणा के बाद खुशी का माहौल है हड़ताल समाप्त करने की घोषणा के बाद कार्यकर्ता सहायिका बड़ी संख्या मे पाटन जनपद के सामने एकत्रित हुए संघ के पदाधिकारियो ने सभी को सम्बोधित किया संघ के ब्लाक अध्यक्ष लता साहू ने अपने साथियों से कहा कि हमारी एकता का परिणाम ही है जो हमे अपने लक्ष्य को पाने मे सफल हुए है आगे भी अपनी समस्या एवं मांगो को लेकर एक साथ मिलकर काम करेंगे सभी ने एक स्वर मे मुख्यमंंत्री भूपेश बघेल का आभार मानते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया श्रीमती साहू ने हड़ताल के समय सहयोग करने वाले मितानिन, सरपंच,सचिव के अलावा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग करने वालो का आभार माना इस अवसर पर गायत्री बन्छोर, लता कशरोशन भुनेश्वरी साहू ,गायत्री बंछोर, प्रवीण, संतोषी पांडे, राधा देवांगन ,दिनेश्वरी , ,धनेश्वरी यादव, अमरीका,जमुना, हेमलता ,पूर्णिमा, ममता रोशन के अलावा अन्य कार्यकर्ता सहायिका उपस्थित रहे,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *