खबर हेमंत तिवारी ,,,,,,फिंगेश्वर / एक बार फिर हाथी ने बोरिद ग्राम में तड़के सुबह , अपने पैरो से कुचलकर महिला को मौत के घाट उतार दिया है, घटना फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के ग्राम बोरिद का है, बताया जा रहा है, सुबह रोज की तरह लगभग 5 बजे महिला शौच के लिये घर से बाहर निकली थी ।और हाथी उसी समय उस एरिया में घूम रहा था । हाथी ने महिला पर हमला कर दिया, महिला अपने आप को सम्हाल पाती उससे पहले हाथी ने महिला को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक महिला का नाम खोरबहरीन सोनकर है, जिनकी उम्र तकरीबन 50 साल की थी, हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है और घटना की पूरा टिकरा वन विभाग पर फोड़ रहे है ।, बता दें ये दंतेल रात दो बजे फिंगेश्वर शहर में घुसा था जिसके बाद ये बोरिद गांव पहुंचा हुआ था। 3 साल में हाथियों ने अब तक जिले में 6 लोगो को मौत के घाट उतारा है, वन विभाग की टीम लोगों को सतर्क कर रही है, जंगल की ओर न जाएं और घर में सुरक्षित रहें। इस घटना में पूरे क्षेत्र और मीडिया वन विभाग को दोषी मान रहे है ।जबकि ग्रामीण जरा भी अपनी जिम्मेदारी नही समझ रहे है । जबकि वन विभाग द्वारा हमेशा से ग्रामीणों को शतर्क किया जा रहा है ।सबसे बड़ी गलती ओ डी एफ हो चुके ग्राम पंचायत का है जहा पूर्ण रूप ग्राम पंचायत में शौचालय निर्माण होने का तमगा तो ले लिया पर इस घटना ने ग्राम पंचायत की पोल खोल दी और ग्राम पंचायत का सरपंच घटना होने के बाद ग्रामीणों से शौचालय उपयोग करने की नसीहत दे रहे और अपील भी कर रहे है । पर हकीकत विकास खंड सहित पूरे जिले में शौचालय का बुरा हाल है तथा ग्राम पंचायतो में आज भी अधिकतर ग्रामीण खुले में शौच कर रहे है । और आज इस बड़ी लापरवाही और गलती से एक बुजुर्ग महिला को आज अपनी जान देनी पड़ी । जबसे हाथियों का आगमन गरियाबंद जिले में लगभग तीन चार पूर्व में हुवा तबसे ग्रामीण इसे मनोरंजन बना लिए है ।फोटो लेने और सोशल मीडिया में फोटो वीडियो अपलोड करने की जिद्द में अपनी जान की परवाह नहीं कर रहे हैं। और लगातार हाथियों के विचरण को।ग्रामीण इलाकों में गंभीरता से नहीं ले रहे है ।पर विभाग द्वारा लगातार हाथियों को मूमेंट की जानकारी संबंधित क्षेत्र में ग्रामीणों को कोटवारो की मुनादी ,व्हाट्सएप , सोसल मीडिया सहित विभाग के कर्मचारियों वा हाथी मित्र दल द्वारा दिया जा जा रहा है । वही इस बारे में वन परिक्षेत्र अधिकारी फिंगेश्वर, एस एस तिवारी ने बताया कि मृतक के परिवार को तत्काल 25 हजार की सहायता राशि दी गई हैं। बाकी की राशि विभाग के द्वारा और दिया जाना है । साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से अपील। की है की जिस क्षेत्र में हाथी की मूमेंट है उधर जंगल ना जाय ना रात वा सुबह घर से ना निकले सतर्क और सुरक्षित रहे ।