पाटन। टिकेश्वर पटेल जो छत्तीसगढ़ में योग का ब्रांड एंबेसडर है ,जो की रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड बना रहे है । इनकी जितना तारीफ करे कम है ,यह वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले का रहने वाला योग में एक्सपर्ट और ख्याति प्राप्त करने वाला शख्स कोई और नही शिवोम विद्यापीठ स्कूल रायपुर में पढ़ाने वाला योग टीचर है ,और इसी के साथ पटेल समाज छत्तीसगढ़ का गौरव सीएम अवार्ड,महात्मा ज्योतिबा फूले अवार्ड से सम्मानित टिकेश्वर पटेल जिन्होंने ने महाराष्ट्र में हुए ग्रुप योग वर्ल्ड रिकॉर्ड इवेंट में भाग लेकर अपना स्थान लाए और अपना नाम योग बुक रिकॉर्ड में दर्ज किए ।पूरे समाज पूरे गांव इसके काबिले तारीफ करते है । अभी इंटरनेशनल योग वर्ल्ड रिकॉर्ड इवेंट में जगह बनाने वाले है टिकेश्वर पटेल जी बस कुछ ही दिन बाद प्रमाण आने की संभावना है ,टिकेश्वर पटेल वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर का कहना है की योग को जन जन तक पहुंचाकर सभी को स्वस्थ शरीर बनाने का विचार अपनाया है ।