धोबी समाज पाटन तहसील के अध्यक्ष बने धर्मेंद्र,कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी उमाशंकर को दी गई

पाटन। धोबी समाज पाटन तहसील की विगत दिनों सामाजिक अधिवेशन हुआ जिसमें प्रथम दिवस आय व्यय की जानकारी दी गई साथ ही विभिन्न समाजिक प्रकरण का निपटारा किया गया। दूसरे दिन चुनाव सम्पन्न हुए जिसमें सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचन हुआ। डॉ धर्मेंद्र निर्मलकर अध्यक्ष, अचानकपुर निवासी कृपा निर्मल उपाध्यक्ष, कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में उमाशंकर को बनाया गया। लोगो की माने तो सबसे कम उम्र में समाज सेवा के रूप में सबसे पसन्दीदा चेहरा के रूप में उमाशंकर निर्मलकर जरवाय निवासी का नाम आता है। बताया जाता है कि लगभग सामाजिक निर्णय इनके खुद के हाथों होता है साथ ही पिछले वर्ष अचानकपुर का अधिवेशन और अभी भन्सुली का अधिवेशन इनके खुद के जिम्मेवारी में रखी गई थी। युवाओं महिलाओं और वरिष्ठजनों कि पहली पसंद उमाशंकर कार्यवाहक अध्यक्ष बने क्योंकि इस वर्ष सबसे ज्यादा युवाओं का टीम बना और उमाशंकर काफी अनुभवी है जिसका लाभ समाज को मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *