आशा शर्मा की रिपोर्ट
बागबाहरा । ग्राम मोहन्दी में ग्रामीण साहू समाज के तत्वावधान में भक्त माता राजिम जयंती एवम माँ कर्मा पूजन आरती का कार्यक्रम रखा गया । माँ भक्त राजिम जी के तैल चित्र में पूजन अर्चन पश्चात पूरे ग्राम में भब्य कलश यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा के बाद अतिथि स्वागत कर अतिथियों से उद्बोधन प्राप्त किया गया । मुख्यातिथि के आसन्दी से अपने उद्बोधन में भेख लाल साहू ने कहा कि माता राजिम साधारण नारी नही थी बल्कि वह अवतरित थी जिन्होंने मानव सेवा को समाज में पहली प्रथमिकता दी। समाज में शिक्षा को अनिवार्य मानी और समाज शिक्षित हो संस्कारवान को यह संदेश दिया। किसी भी युग में हो महिलाओं को उनके अच्छे कर्मों, अच्छे विचारों की वजह से हमेशा पूजे जाते रहे हैं । उनके अच्छे विचार , कर्म , को ही याद किया जाता है और जयंती के दिन उन्हें बड़े ही आदर भाव से याद किये जाते हैं। समाज के हरेक ब्यक्ति से आग्रह है जो उंनके अच्छे विचारों को आत्मसात कर समाज की सर्वागीण विकास में अपना योगदान जरूर देवे। इस महती कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अध्यक्षता खल्लारी परिक्षेत्र के अध्यक्ष चमन साहू ने किया , विशेष अतिथि घनश्याम साहू जनपद सदस्य , सांता खेमराज दीवान सरपंच ,हेमन साहू सचिव छ ग प्रदेश सयुंक्त साहू समाज , डॉ के पी साहू प्रचार मंत्री तहसील बागबाहरा ,राधे लाल साहू उपाध्यक्ष खल्लारी परिक्षेत्र ,चंदू लाल साहू ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष ,देवी राम साहू ग्राम प्रमुख ,दयालू यादव ,रामऊ राम यादव , माखन साहू , रतन लाल साहू, मुन्ना लाल यादव , छन्नू साहू , बेदराम साहू , शंकर साहू लोमेश्वर साहू उपस्थित रहे। सभा का संचालन हरि राम यादव जी ने किया।