रानितराई । रानितराई थाना क्षेत्र अंतर्गत भन्सुली (के) में 58 वर्षीय बुजुर्ग ने रस्सी का फंदा बनाकर खेत मे स्थित कसही के पेड़ में झूल गया जिससे जानकारी आज सुबह ग्रामीणों को हुई . जिसकी सूचना उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग अशोक साहू को मिली तो तुरंत थाना प्रभारी को इसकी सूचना दी . मिली जानकारी के अनुसार बिसुन सेन पिता घनाराम सेन उम्र 58 वर्ष निवासी भन्सुली का रहने वाला है ग्रामीणों ने बताया कि मृतक लंबे समय से किसी बीमारी से पीड़ित था सूचना पर रानितराई पुलिस पहुँची है मौत का कारण अभी अज्ञात है ।