छत्तीसगढ़ झेरिया निर्मलकर समाज विन्द्रानवागढ़ परिक्षेत्र जिला गरियाबंद का वार्षिक सम्मेलन

***छुरा* छत्तीसगढ़ झेरिया निर्मलकर समाज परिक्षेत्र-विन्द्रानवागढ़ जिला- गरियाबंद (छ. ग.) द्वारा 26 फरवरी दिन रविवार को एक दिवसीय ग्राम तवरबाहरा (गरियाबंद) में वार्षिक सम्मेलन का आयोजन रखा गया है। वार्षिक सम्मेलन को लेकर झेरिया निर्मलकर समाज के पदाधिकारियों द्वारा बड़े पैमाने में तैयारी कर दी गई है। झेरिया निर्मलकर समाज द्वारा जारी आमंत्रण पत्र के अनुसार दिनांक 26/02/2023 दिन रविवार को कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे कलश यात्रा, के साथ श्री संत गाडगे महाराज जी की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना एवं आरती होगा। तत्पश्चात समाज जन भोजन करेंगे। भोजन के बाद स्वागत और उद्बोधन का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। साथ ही समाज के इस वार्षिक सम्मेलन में नए पदाधिकारियों का चुनाव होगा। रविवार दोपहर 12 बजे समाज पदाधिकारियों द्वारा आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जाएगा,एवं समाज जनों द्वारा व्यक्तिगत सामाजिक न्याय होगा। शाम 6 बजे वार्षिक सम्मेलन का समापन होगा। झेरिया निर्मलकर समाज परिक्षेत्र-विन्द्रानवागढ़ के-अध्यक्ष मुरहा राम निर्मलकर, उपाध्यक्ष- उमेंद राम निर्मलकर, कोषाध्यक्ष-परदेशी राम निर्मलकर, सचिव- माधव निर्मलकर, सहसचिव- तेजराम निर्मलकर, अंकेक्ष- पुरानिक निर्मलकर, संरक्षक- के. के.निर्मलकर(शिक्षक) , सलाहकार- ईश्वर निर्मलकर, नारायण निर्मलकर, मोहन निर्मलकर , एवं झेरिया निर्मलकर समाज के शान यशवंत निर्मलकर(समाज सेवक), एवं परिक्षेत्र के सभी सामाजिक पदाधिकारी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सामाजिक बंधुओं को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है। यह जानकारी सहसचिव तेजराम निर्मलकर मड़ेली ने दी।*समाज की एकता बड़े-बड़ो को धूल चटा देती है। इसलिए स्वयं को समाज से जोड़े रखो।* *स एकमाज सामूहिक हित के लिए होता है।‌व्यक्तिगत “स्पर्धा” और “स्र्वार्थ” के लिए नहीं।*प्रशंसा सबकी करो,निन्दा किसी की नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *