छुरा @@@@@ आध्यात्मिक संस्थान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवं राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर महाकाल भगवान शिव भोलेनाथ का रथ छुरा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से गुजरते हुए 17 फरवरी को ग्राम खडमा पहुंचेगा जहां ब्रह्मा कुमारी बहनों,संस्थान के सदस्यगण,ग्राम वासी,समाज प्रमुखों द्वारा भगवान महाकाल के रथ का स्वागत,किया जाएगा। वही,नगर भ्रमण पश्चात पूजा आरती के साथ शिव ध्वजारोहण,कर महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा।वही रथ को ग्राम प्रमुखों द्वारा शिव ध्वज देकर आगे गंतव्य के लिए विदाई दी जाएगी।18 फरवरी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रात:8.00बजे छुरा नगर प्रवेश करेंगे।जहां ब्रह्माकुमारीज छुरा की ओम शांति भवन में नगर के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा भगवान शिव महादेव का स्वागत करेंगे।तत्पश्चात नगर के विभिन्न धर्मों,संप्रदाय के लोगो द्वारा शिव ध्वज फहराये जायेंगे। संस्थान के प्रभारी बी.के. गायत्री बहन ने बताई को सर्व आत्माओं के पिता ,परमात्म शिव ही है जो निराकार, ज्योति बिंदु स्वरूप है जिसे सभी धर्म ,संप्रदाय के लोग मानते है, जो सर्व मान्य है वही रथ को दोपहर 03.00 शिव ध्वज देकर आगे रवाना किया जाएगा जो क्षेत्र के ग्राम कोसमबुदा,सारागांव, दुल्ला होते हुए टोनहीडाबरी रात्रि विश्राम रहेगी।19फरवरी रविवार को कोसमी बम्हनी के लिए रथ रवाना होंगे।वही 20 फरवरी सोमवार को रशेला के लिए रथ रवाना होंगे जहां पब्लिक प्रोगाम होंगे।फिर रथ आगे के लिए रवाना होंगे।