पाटन। सेलूद धमतरी मुख्य मार्ग में बीती रात गाड़ाडीह से जामगांव आर की तरफ जाने वाली पाटन सड़क मार्ग पर ग्राम पौहा के पास सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई है तथा दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। जिनको रात में ही उपचारार्थ जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मारुति इको में सवार होकर जामुल के कुछ लोग सगाई के कार्यक्रम में गए थे। वापस आते समय वह सड़क किनारे खड़ी हाईवा से मारूति टकरा गई। हाईवा से टकराने के बाद मारुति बीच सड़क में आ गई तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार मारुति इको से टकरा गए। बाइक में सवार जामगांव-थाना क्षेत्र के ग्राम खोला के दो युवक गंभीर है।
इको चालक की मौके पर ही मौत हो गई । वह स्टेरिंग में बुरी तरीके से फंस गया जिसे निकालने पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मारूति सवार शेष घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद छुट्टी दे दी गई हैं। ड्राइवर के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए सुबह भेज दिया गया है।