रोशन सिंह @उतई ।नगर पंचायत उतई क्षेत्र अंतर्गत मवेशी बाजार में स्थित पानी टंकी के बगल में सन 2010 में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा केंद्र सरकार के मंशानुरूप नगर के बेरोजगार युवक युवतियों के लिए लगभग 75 लाख की लागत से अटल व्यवसायिक परिसर का निर्माण किया गया था लेकिन आज पर्यन्त नगर के किसी भी बेरोजगार युवक युवतियों को दुकान आबंटन नही हुआ है।जबकि इस योजना के तहत बने 16 दुकानों में बाकायदा शटर भी लगाया है जो नगर पंचायत उतई के देखरेख के अभाव में कई शटर टूट भी गए है कुछ दुकानों में किसी का कब्जा है तो कुछ दुकानों में शासकीय राशन दुकान संचालित हो रही है।क्या नगर पंचायत इन लोगो से किराया वसूली कर रही है या फिर बे किराया दुकानें चल रही हैं।दुर्ग जिला भाजपा मंत्री रोहित साहू ने कहा की यदि केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को दी गई राशि से अटल व्यवसायिक परिसर का निर्माण कर नगर के बेरोजगार युवक युवतियों को नगर प्रशासन अभी तक आबंटन नही कर पाई ये बहुत बड़ी विडंबना है,क्या उक्त दुकानों में से कुछ दुकानों का संचालन हो रही है उससे मिलने वाली किराए का नगर पंचायत उतई रसीद देती है,या बिना रसीद के संचालित हो रही है दुकानें।नगर प्रशासन को चाहिए कि जिस उद्देश से दुकानें बनी है उस उद्देश का पालन करते हुए उक्त दुकानों को नगर के बेरोजगार युवक युवतियों को आबंटित करे।
वर्षण:-
दुकानों के आबंटन के लिए तीन बार निविदा निकाली जा चुकी है लेकिन कोई भी बेरोजगार युवक युवतियां आवेदन ही नही करते,बल्कि निविदा निकालने से नगर पंचायत का नुकसान होता है।उक्त 16 दुकानें अभी खाली है किसी को किराए पर नही दिए है।दो दुकान में अभी शासकीय राशन वितरण का कार्य किया जा रहा है।
सोहेल कुमार
मुख्य नगर पालिका अधिकारी
नगर पंचायत उतई