देवरीबंगला/ 1 फरवरी को संसद में पेश किए गए वित्तीय वर्ष 2023—24 के बजट को दिशाहीन कहा है। कांग्रेस के नेताओं ने केंद्रीय बजट को बेहद निराशाजनक बताया तो कहा कि इसमें ऐसी कोई भी बात शामिल नहीं की गई है, जिसे उल्लेखनीय कहा जा सके। कॉन्ग्रेस ने कहा कि इस बजट में देश के किसानों, युवाओं और रोजगार को लेकर किसी तरह की बात नहीं रखी गई है, ऐसे में किसी बजट को लेकर उत्साह कैसे हो सकता है। जनता की जेब खाली करने वाला बजट : केशव शर्मा जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट निराशावादी है। इससे गरीब, मध्यमवर्ग, किसान और युवाओं को बिल्कुल भी प्राथमिकता नहीं दी गई है। और इस बजट से इनकी जेब खाली रहने वाली है। कोविड के मुश्किल समय में मिडिल क्लास की भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। महंगाई रोकने कोई प्रावधान नहीं : सुमन जिला कांग्रेस कमेटी की संयुक्त सचिव सुमन सोनबोईर ने कहा कि देश के बजट में किसानों सहित मध्यम एवं गरीब वर्ग के लोगों को कोई राहत नहीं दिया गया है। आर्थिक सर्वेक्षण में विकास दर का आंकड़ा बताता है कि देश पिछङता जा रहा है और देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर करता है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं। इसकी चिंता नहीं की गई। महंगाई कम करने और गरीबों को जमीनी स्तर पर सुदृढ़ बनाने जैसे मुद्दों को नजरअंदाज किया गया है। मोदी सरकार ने कर्ज भार बढ़ाया है : मिथिलेश निरोटी जिला पंचायत उपाध्यक्ष व आदिवासी नेता मिथिलेश निरोटी ने कहा कि मोदी राज में देश की अर्थव्यवस्था बिना किसी रोडमैप के उल्टे पांव भाग रही है। देश के बहुमूल्य संसाधन बेचने और कर्ज लेने के अलावा आर्थिक नीतियों का कोई फ्रेमवर्क नहीं है। जीएसटी संग्रह में वृद्धि के बावजूद हमारा राजकोषीय घाटा लगातार बढ़ रहा है। इस बजट में भी कुल बजट का लगभग 40% से अधिक उधार द्वारा वित्त पोषित है। मोदी सरकार के पास जमा पर गिरते ब्याज दर, बढ़ती मुद्रास्फीति, महंगाई और बेरोजगारी का कोई हल नहीं है। बजट निराशाजनक: दुर्गा ठाकुर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री दुर्गा ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय बजट पर नजर डालने से प्रतीत होता है कि मोदी सरकार का बजट निराशाजनक है। आज देश महंगाई का सामना कर रहा है। लेकिन गरीब व मध्यम वर्ग के लिए बजट में कुछ खास नहीं है और टैक्स में राहत नहीं दी गई है। अच्छे दिन का सपना सिर्फ जुमला साबित हुआ है। केंद्र ने किसानों और युवाओं के साथ धोखा किया है। ऐसे में किसानों की आय कैसे दुगुना होगी। उद्योगपतियों का मुनाफा बढ़ाने वाला बजट :- गिरीश चंद्राकर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गिरीश चंद्राकर ने कहा कि मोदी सरकार का बजट करारोपण के मूल सिद्धांतों और मान्य परंपराओं के खिलाफ है। गरीबों और मध्यम वर्ग को राहत देने के बजाय केवल उद्योगपतियों का मुनाफा बढ़ाने वाला है। विगत 9 वर्षों से लोक कल्याण कार्यक्रमों के लिए आवंटित बजट में लगातार कटौती की जा रही है। खाद पर सब्सिडी बहुत कम कर दिया गया है।