बेमेतरा जिले के नवपदस्थ कलेक्टर ने अपने साप्ताहिक कार्यक्रम जारी किया*

*बेमेतरा(सुनील नामदेव)- बेमेतरा के नव पदस्थ कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा जनदर्शन एवं समय सीमा, विभागीय समीक्षा बैठक एवम भेट मुलाकात समय में परिवर्तन करते हुए प्रत्येक सोमवार 10 बजे से 1 बजे तक कलेक्टोरेट में जनदर्शन होगा |प्रत्येक गुरुवार को 10:00 से 1:00 बजे तक आम जनता से भेंट मुलाकात |प्रत्येक मंगलवार को 10 बजे समय सीमा की बैठक और इसी दिन 3:00 बजे से विभागीय बैठक और प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को 3 बजे न्यायालय में बैठेंगे एवं सप्ताह के बुधवार व शुक्रवार को जिलाधीश का जिले में दौरा कार्यक्रम रहेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *