पाटन। सेलूद से जामगांव(आर) धमतरी सड़क मार्ग में धौराभांठा मोड़ के पास एक सड़क हादसा में 16 लोग घायल हो गए है। वही एक कि मौके पर ही मौत हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कार्पियो क्रमांक CG 07 BN 3604 सुपेला भिलाई निवासी बद्रीनाथ साहू सुपेला निवासी की फैमिली स्कॉर्पियो में थी जो बटरेल मड़ाई मेला में जा रहे थे। वहीं विपरीत दिशा से ग्राम बेलौदी से एक ट्रैक्टर में सीमेंट भरकर गोंड़पेंड्री जा रहे ट्रेक्टर धौराभांठा मोड़ के पास पहुंचे थे इसी दौरान स्कार्पियो एवं ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गया। घायलों को 112 और एम्बुलेन्स से अस्पताल पहुँचाया गया।