पाटन:-तहसील मुख्यालय के अंतिम छोर खारून नदी के तट पर बसा गांव तरीघाट जहां हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर जो कि आसपास के ग्रामीणो के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है,अस्पताल में तरीघाट, सोनपुर, सिपकोना,खम्हरिया, केसरा, के लोग इलाज कराने आते वहीं अस्पताल के डाक्टर द्वारा रोजाना लोगों का इलाज के साथ साथ उचित सलाह देते हैं,परंतु जीवन देने वाले अस्पताल के सामने ही अतिक्रमण की हो रहा है,जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है,डिलीवरी के लिए वाहनों व आपातकालीन स्थिति पर गाडियों को रखने तक की जगह नहीं है, जिस पर ना तो प्रशासन ध्यान दे रहा है और ना ही ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों द्वारा पहल की जा रही है,रोजाना लोग इलाज कराने पहुचते है,वाहनों को खड़ा करने मे दिक्कतेंहेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में तरीघाट के आलावा आसपास गांव सोनपुर, सिपकोना, खम्हरिया, केसरा के लोग आते हैं,टीकाकरण या विशेष अवसर पर कभी कभी अचानक भीड़ बढ़ जाता है,जिससे वाहनों को रखने में दिक्कतें आती अ,परंतु आसपास अतिक्रमणकारियों की बुलदं हौसले के सामने वे बेबस हैपाटन, अभनपुर सड़क मार्ग पर तरीघाट चौक मे ज्यादा अतिक्रमण तरीघाट मे सड़क किनारे पर लोहे व अन्य चींजे रखकर अतिक्रमण की जा रही है, अस्पताल सड़क किनारे मौजूद हैं जहां पर दुकान से सड़क तक लोहे का एंगल बिछा रखे हैं,जिसे हटवाने ना तो अस्पताल के जिम्मेदार ध्यान दे रहे हैं व प्रशासन भी आंखें मुंद रख ली है