खबर हेमंत तिवारी पाण्डुका- क्षेत्र से लगे कचना धुरवा पाण्डुका से करीब 8 किलोमीटर की दूरी नेशनल हाइवे रोड पर सीमेंट से भरा ट्रक गाड़ी क्रमाक cg 10 R1327 बीच रोड में ही पलट गया इससे सीमेंट रोड पर ही पड़ा रहा जिसके चलते शनिवार को आने जाने वाले गाड़ियों को काफी परेशानी के साथ व सावधानी के साथ गाड़िया निकालना पड़ा। गाड़ी चालक मिथलेश वर्मा उम्र 46 वर्ष ने बताया की शुक्रवार को 12 चक्का वाहन ट्रक जिसमे एसीसी सीमेंट 600 सौ बोरी को लेकर देवभोग जा रहा था। जो रात नौ बजे कचना धुरवा मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने में गाड़ी नेशनल हाइवे रोड 130 में ही पलट गया इससे मैं बाल बाल बच गया।बोरी से भरी गाड़ी पलट गई।जिससे शनिवार शाम को जेसीबी बुलाकर ट्रक को सीधा किया गया।