रोशन सिंह@उतई।छग शासन में महती योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है नागरिकों को लाभ।छग सरकार ने अपनी चुनावी घोषणाओं के तहत छग के सभी नगरीय निकायों में बाहर से आने वाले लोगो के ठहरने के लिए रैन बसेरा का निर्माण कार्य किया जाना है,जिसके तहत बहुत से नगरीय निकायों में रैन बसेरा बनकर तैयार हो गया जिसका उपयोग पात्र हितग्राही कर रहे है ।लेकिन दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र का इकलौता नगर पंचायत उतई में रैन बसेरा बनाने के लिए अभी तक जगह सुरक्षित नहीं किए गए है और न ही इस ओर नगर पंचायत उतई के जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे है।वही हाल पालिका बाजार का है जिसके लिए उतई प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दिया था लेकिन पालिका बाजार का भी निर्माण कार्य की शुरुआत नही हो पाई है।इसी तरह बहुत सारी महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ नगर के नागरिकों को नही मिल पा रहा है।