*बेमेतरा(सुनील नामदेव)- आज नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नादंघाट में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में श्री गुरूदयाल सिंह बंजारे संसदीय सचिव के मांग पत्र पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने करोड़ो रूपए की निर्माण कार्यो की सौगात दी,1. ग्राम नांदघाट में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला जायेगा2. नांदघाट में मंगल भवन का निर्माण कराया जायेगा।3. बदनारा व नांदघाट में हायर सेकेण्डरी स्कूल के लिए नवीन भवन का निर्माण कराया जायेगा।4. नांदघाट में नवीन विश्राम गृह का निर्माण कराया जायेगा। 5. बदनारा में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोली जायेगी ।6. नवागढ़ मोड़ बेमेतरा से नवागढ़ होते हुए मुंगेली सरहद तक सड़क निर्माण कराया जायेगा7. चक्रवाय में मिडिल स्कूल के लिए नवीन भवन का निर्माण कराया जायेगा।8. नांदघाट पंचायत के विकास कार्यों के लिए 25 लाख रुपए की घोषणा।9. नांदघाट को नगर पंचायत बनाने की घोषणा।