**बेमेतरा/नांदघाट(सुनील नामदेव)- आज नवागढ़ विधानसभा के नांदघाट प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने नांदघाट की आदिवासी सरपंच श्रीमती सरिता कुंजाम के घर छत्तीसगढ़ीया स्वादिष्ट भोजन किया,छत्तीसगढ़ी व्यंजन खाकर मुख्यमंत्री बहुत तारीफ किया,इस अवसर पर कुंजाम परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात की और भोजन के लिए धन्यवाद दिया साथ ही कुंजाम परिवार नें उन्हें उपहार भेंट कर सम्मानितकिया,।