खबर हेमंत तिवारी,,,,,,,,,,,, पांडुका/समीपवर्ती ग्राम फुलझर में महिला खेल प्रतियोगिता माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम के तहत आज से प्रारंभ किया जाएगा स्कूल शिक्षा समिति के अध्यक्ष यश कुमार साहू ग्रामीण सचिव संतोष कुमार दीवान ने बताया कि इसमें महिलाओं को शिक्षा स्वास्थ्य स्वच्छता खेल और संस्कृति के प्रति जागरूक और माता और बच्चों को इस ओर उन्मुख करने के उद्देश्य से रखा गया है जिसमें महिलाओं द्वारा विभिन्न खेलकूद अंतर्गत खो खो कबड्डी दौड़ जलेबी दौड़ रस्सा खींच आदि की विधाओं को शामिल किया गया है जिसमें प्रतिभागी और विजयी माताओं को पुरस्कृत और सम्मानित किया जाएगा इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है जिसके लिए खेल मैदान की सफाई तथा व्यवस्थित कराने शाला विकास समिति शाला स्टाफ तथा ग्रामीणौ ने निरक्षण किया इस अवसर पर सरपंच सुनिती ध्रुव ग्रामीण विकास समिति सचिव संतोष दीवान शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष यश कुमार साहू पुर्व सरपंच रमेश कुमार ध्रुव प्रधान पाठक हरि राम नागरची शिक्षक खेलावन साहू एवन कुमार साहू पंच श्री मति हेमा बाई साहू रोहित साहू जागरुक माता लक्ष्मी साहू और शिक्षा विद गौकरण मानिकपुरी आदि ने समस्त गतिविधियां की तैयारी में सहयोग किया