दो दंतैल हाथी झरझरा मंन्दिर में लगे फ्लेक्स को उखाड़ फेके बाल-बाल बजे पुजारी बिती रात दोनो दंतैल झरझरा मंन्दिर में मचाया उत्पाद

खबर हेमंत तिवारी पाण्डुका / अंचल के प्रसिद्ध माँ झरझरा मंन्दिर मुरमुरा में बुधवार को रात्रि 9बजे दो दंतैल हाथी मंन्दिर परिषद पर अचानक पहुँचने पर अफरा तफरी मच गया। जो दोनो दंतैल हाथी झरझरा मंन्दिर में ज्योति कक्ष के पास लगे ज्योति फ्लेक्स को उखाड़ फेक दी है इस दौरान मंन्दिर के पुजारी एवं हनुमान मंन्दिर निर्माण कार्य में लगे मिस्त्री के साथ वही भवन के बाहर रोज कि तरह सोया था तभी अचानक दोनो दंतैल हाथी मंन्दिर परिषद पर तड़के पहुँच गया एवं फ्लेक्स को फाड़त हुए आवाज आया तभी आवाज को सुनकर पुजारी जाग उठे एवं भालू आने की संका हुई तभी उठ कर देखा तो दोनों दंतैल हाथी मंन्दिर परिषद पर मौजूद था एवं दोनो दंतैल हाथी को देखते ही पुजारी कमरे अंदर आनन फानन में घुसे एवं हाथी आने की जानकारी हाथी मित्रो को इसकी जानकारी दी।वही जिले में दंतैल हाथीयों ने तीन वर्षो से पाण्डुका वन परिक्षेत्र के अंतर्गत झरझरा मंन्दिर के जंगलो में विचरण करने का अपना रूट बना ली है जो आए दिन यहाँ से गुजरने का रास्ता बना लिया है। और वन परिक्षेत्र अधिकारी पांडुका और वन विभाग के डिप्टी रेंजर बीट गार्ड और हाथी मित्र दल की सक्रियता के कारण बीते 2साल में जन हानि नहीं हुई है । तथा आगे भी कोई जन हानि फसल हानि ना इसलिए जब भी हाथियों का आमद इस पाण्डुका और फिंगेश्वर परिक्षेत्र में होता है विभाग की टीम हर मूमेंट पर नजर बनाए रखते है ।और ग्रुप के माध्यम से आस पास के गांव वाले ग्रामीणों को पहले से ही सतर्क कर।देते है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *