अभनपुर.ब्लॉक मुख्यालय से लगे गांव चंडी जहां हर वर्ष मड़ई मेले का आयोजन होता है इस वर्ष यह कार्यक्रम ( मड़ई )का आयोजन 27और 28दिसंबर को होगा, जिसमे ममता चंद्राकर के चिन्हारी कार्यक्रम की मनमोहक व शानदार प्रस्तुति होगी,चंडी मड़ई जो की पुरे अंचल में प्रसिद्ध हैं और यहां दुर दुर से लोग मड़ई मेले में पहुचते है,सरपंच राजेश साहू(खन्ना)ने बताया कि इस बार के आयोजन में खास और अलग होगा, जिससे लोग आनंदित हो जायेंगे, बाजार ठेकेदार हरीश साहू ने कहा बाजार में पर्याप्त व्यवस्था की जा रहा है और बाहर से आने वाले लोगों के लिए विशेष पार्किंग स्थल बनाया जाएगा ,तथा प्रोग्राम को लेकर खास तैयारियां की जा रही है लोगों को किसी भी प्रकार के दिक्कतों का सामना करना नहीं पड़ेगा,मड़ई मे राजेश साहू (खन्ना) सरपंच ,मोहन सोनवानी,अंगाराम साहू, डा .राजु साहू, बाजार ठेकेदार हरीश साहू, राजेश तारक,लक्ष्मी कंडरा,रंजीत, बुलाकी अंसवारी की अगुवाई में सम्पन्न होगा।