ग्राम पंचायत चुनाव: दुर्ग में 28, पाटन में 31 और धमधा में 3 फरवरी को होगा मतदान

दुर्ग. त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रतिनिधियों के चुनाव के लिये प्रदेश के साथ दुर्ग जिले में भी तीन चरण में चुनाव सम्पन्न करवाये जायेंगे। पहले चरण में दुर्ग ब्लाक में 28 जनवरी । दूसरे चरण में पाटन 31 जनवरी और तीसरे चरण में धमधा ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में 3 फ़रवरी को मतदान सम्पन्न होगा। मतदान समाप्ति के बाद मतों की गणना भी उसी दिन कर ली जायेगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को तिथियों की घोषणा की।
जिसमे दुर्ग जिले के 4815 पंच, 304 सरपंच, 74 जनपद सदस्य एवं 12 जिला पंचायत सदस्यों के लिये मतदान होगा।

जिले के तीनों ब्लॉक में एक साथ शुरू होगा नामांकन प्रक्रिया
30 दिसम्बर अधिसूचना के साथ नामांकन
6 जनवरी नामांकन की अंतिम तिथि
7 जनवरी नामांकन पत्रों की जाँच
9 जनवरी नामांकन वापसी दोपहर 3 बजे तक उसके बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आबंटन
28 जनवरी दुर्ग के 73 ग्राम पंचायत में मतदान एवं मतगणना
31 जनवरी पाटन के 112 ग्राम पंचायत में मतदान एवं मतगणना
3 फरवरी धमधा के 119 ग्राम पंचायत में मतदान एवं मतगणना होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *