सरपंच के द्वारा स्वच्छता व रक्तदान जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को किया जागरूक

छुरा- ग्राम पंचायत केवटीझर में समस्त पंच व ग्रामीणों की उपस्थिति में श्री कृष्ण नेताम ने कहा कि हम अपने आस पास को और अपने आपको जब तक स्वच्छ नहीं रखेंगे तब तक हम अपने जीवन को लंबे समय तक जीने में कठिनाई होगा। इसलिए हम सबको मिलकर हमारे आस पास और अपने गांव को स्वच्छ बनाने में सहभागी बने। इस दौरान रेड क्रॉस संरक्षक सदस्य मनोज पटेल ने बताया कि रक्तदान के प्रति ग्रामीण क्षेत्रों में जानकारी के अभाव के कारण रक्तदान करने को कतराते हैं। रक्तदान की आवश्यकता इस जीवनदायी रक्त को एकत्रित करने का एकमात्र उपाय है। रक्तदान स्वस्थ लोगों द्वारा किए गए रक्तदान का उपयोग जरूरतमंद लोगों को खून चढ़ाने के लिए किया जाता है। रक्तदान से हमारे सिस्टम को तरोताजा करता है, और कोलेस्ट्रोल का स्तर कम रहता है। जिस से शरीर स्वस्थ रहता है। खून डोनेट करने से लिवर से जुड़ी समस्याएं कम हो सकती है। अगर आप रक्तदान करेंगे तो आपके शरीर में खून के नए कण बनेंगे। इस दौरान उपसरपंच श्रीमती गोदावरी नेताम, जगन नेताम (भूतपूर्व सरपंच) रामकुमार भोई, नंदकुमार भोई, तुलसी सबर, राजेशनेताम, मनीष ध्रुव, दिनेश भोई राजेश मरकाम, इंद्रजीत ठाकुर, इंदल सोरी समस्त पंच, ग्रामीण व रेखराम ध्रुव, जनक साहू उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *