**कांकेर- रिलायंस फाउंडेशन एव पशु चिकित्सालय पखांजूर, के तत्वदान पखांजुर ब्लाक में स्थित इंद्रप्रस्थ गावं में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमे एक्सपर्ट के रूप में ग्राम पशु चिकित्सक श्री सत्या मंडल जी एव पशु विभाग के सभी सहयोगी शामिल रहे।श्री मंडल ने किसानो को पशु में होने वाली बीमारी,जैसे कि पैर का जकर जाना, पशु के शरीर मे खुन चुशने वाली किड़ा आख मे घाव होना आदि रोग व किट के बारे में जानकारी दिए साथ ही बीमार पशुओं को इलाह भी किये। साथ ही किस प्रकार बीमारी को कैसे पहचान कर सकते है उनको समझाया, और सभी पशुओं को लंपि स्किन रोग के लिये टीकाकरण किया गया। साथ ही कृमि का भी दवाई दिया गया, कार्यक्रम में किसान बढ़चढ़ के हिस्सा लिए जिसमे बलराम निरंजन शुक्रांजन अभिजित रमेश सुभाष और बहुत सारे किसान उपस्थित हुए।यहा कार्यक्रम श्री चंद्रप्रकाश हलदर कार्यक्रम समन्वयक कांकेर के मार्गदर्शन में शिवप्रसाद मंडल द्वारा कार्यक्रम सहायक द्वारा सम्पन्न हुआ।