पदोन्नत एवम स्थांतरित शिक्षकों को पटेली परिवार द्वारा विदाई दी गई,,,

शुभम गुप्ता

आदिवासी अंचल ग्राम पटेली के प्राथमिक शाला में पदोन्नत व स्थान्तरित शिक्षको को शाला परिवार पटेली की ओर से भावभिनी विदाई समारोह का आयोजन किया गयाकार्यक्रम में उपस्थित प्रधान पाठक सन्ध्या कुलदीप ने बताया कि शिक्षक सुखराम ठाकुर, दोमन लाल यादव की पदोन्नति प्रधान पाठक पद पर हुई है। एवं एक शिक्षक राम अवतार नेताम का प्रशासनिक तबादला हुआ है। इसलिए विद्यालय एवं प्रबंधन समिति के मंशा व परम्परानुरूप आज इन तीनो शिक्षको को स-सम्मान विदाई दी गई।विदाई ले रहे शिक्षक रामअवतार नेताम ,सुखराम ठाकुर, दोमन लाल यादव ने विद्यालय से जुड़ी अपनी यादों को सबके बीच रखा। अध्यक्ष पुनीत राम तारम ,ग्राम पटेल मणी राम ग्यारे, थानेश्वरी ठाकुर, ने कहा बच्चों व ग्रामीणो से बेहतर समन्वय बनाकर विद्यालय के विकास में इन शिक्षको का विशिष्ट योगदान रहा है। इनकी कमी सदैव बनी रहेगी। इस समारोह में बच्चो ने शिक्षको के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विदाई ले रहे शिक्षको को शाल श्री फल-एवं स्मृति चिन्ह से स-सम्मान सन्स्था से भावभिनी विदाई दिया गया।इस अवसर पर प्राचार्य जे एल भुआर्य, संकुल समन्वयक बी एम साहू, सरपँच राधा रावटे, ईश्वर लाल ठाकुर (सेवानिवृत्त प्रधान पाठक) सुनीता शर्मा,पष्पा कुर्रे, धर्मेंद्र ठाकुर, कमलेश्वरी सीहारे, बंशी लाल रावटे, पुरषोत्तम सेन,मनसुख ठाकुर, चिंता राम सिहारे, पंचू राम भुआर्य, देवल रावटे समेत सभी स्कूली बच्चे, ग्रामीण एवं smc सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *