पीछले 24 घंटे मे॔ बेमेतरा जिले के अपराधिक घटनाक्रम*

बेमेतरा,सुनील नामदेव की रिपोर्ट,, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत 02. व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही-में संज्ञये अपराध के रोकथाम हेतु धारा 151 जाफौ.के तहत 01,एवं धारा 107,116 (3)जाफौ. के तहत 01,धारा 41(1)4 जाफौ.के तहत 00,धारा 109 जाफौ. के तहत 01,धारा 102 जाफौ. के तहत 00,धारा 110 जाफौ. के तहत 00,धारा 145 जाफौ के तहत 00 व्यक्तियो के विरूद्ध कार्यवाही की गई, भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध निम्नलिखित है,01.थाना बेमेतरा – में प्रार्थी राजू जोशी पिता तुलसी राम 50 साल सा.पथर्रा की रिपोंर्ट पर आरोपी अज्ञात कार के चालक द्वारा वाहन को तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर एक्सीडेंट कर चोंटपहुचाने से धारा– 279,337,भादवि.के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। घटना स्थल- ग्राम जिया मोड पथर्रा ।02.थाना बेमेतरा – में प्रार्थी श्रीमती कांति पाल पति धनसिंह 30 साल सा.बदनारा की रिपोर्ट पर आरोपी धनसिंह पिता शत्रुहन पाल सा. बदनारा द्वारा बैंक से कितने पैसे निकाले हो कहकर मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट करने पर से धारा– 294,506,323, भादवि.के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। घटना स्थल- ग्राम बदनारा ।03.थाना बेमेतरा – में प्रार्थी नीलकमल पिता सुशील साहू 27 साल सा. वार्ड 21 बेमेतरा की रिपोर्ट पर आरोपी बृज वर्मा सा.कुर्मीपारा बेमेतरा द्वारा मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट करने पर से धारा– 294,506,323, भादवि.के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। घटना स्थल- ग्राम किसान भवन बेमेतरा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *